भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऊधौ,तुम हो अति बड़भागी / सूरदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

             ऊधौ,तुम हो अति बड़भागी.
अपरस रहत सनेह तगा तैं, नाहिन मन अनुरागी.
पुरइनि पात रहत जल भीतर,ता रस देह न दागी.
ज्यों जल मांह तेल की गागरि,बूँद न ताकौं लागी.
प्रीति-नदी में पाँव न बोरयौ,दृष्टि न रूप परागी.
'सूरदास' अबला हम भोरी, गुर चाँटी ज्यों पागी.