Last modified on 22 मई 2010, at 21:24

ऋतिक रोशन से भी ग़र्म चीज़ क्या है ? / दिनकर कुमार

ऋतिक रोशन से भी ग़र्म चीज़ क्या है ?
सुधीजन अनुमान लगाएँ और
दिल थामकर इंतज़ार करें
अमुक तारीख़ को वह
ग़र्म चीज़ आपके सामने होगी
 
अमुक तारीख़ तक अभाव के बिस्तर पर
आपलोग सपने देखें
कि वह ग़र्म चीज़ रोटी भी हो सकती है
पूस की रात की रजाई भी हो सकती है
हो सकती है आपके बच्चों की मुस्कान

अमुक तारीख़ तक आप कल्पना
करने के लिए स्वतंत्र हैं
क्योंकि अमुक तारीख़ को ही
विज्ञापन का पिटारा खुल सकता है
 
तब तक दिल बहलाने के लिए
आपके पास अनगिनत हसीन विषय हैं --
फूल, चाँद, तितली, बारिश
इंद्रधनुष, चूल्हे का उत्सव
माटी की सोंधी महक, कोयल की कूक
मक्के की रोटी, सरसों का साग
 
बढ़ी हुई मजूरी सबके लिए न्याय
सबके लिए स्वास्थ्य सबके लिए शिक्षा
सबके लिए धरती सबके लिए आसमान