भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऋतुचक्र / विनोद शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहने को हर साल बसंत भी आता है
और पतझड़ भी
मगर बसंत में मनुष्य जितना खिलता है
उससे कहीं ज्यादा मुरझा जाता है पतझड़ में

इसलिए हर साल के अंत में
जिंदगी की बैलेंसशीट में दर्ज होता है घाटा

दरअसल बसंत एक रंगीन लिफाफा है
जिसमें बंद है एक खत
जिसमें दर्ज है
पतझड़ के आने की सूचना।