भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऋतु क्या बदली / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
ऋतु क्या बदली
सूरज वंशी लगा बजाने रोज़ सबेरे
मछुए के सँग
नदी-धार पर दिखा हमें कल
उधर घाट पर
लहरा मछुआरिन का आँचल
मीठी चितवन में
उसके थे इन्द्रधनुष के अनगिन फेरे
हवा हुई मिठबोली
बरगद हुआ पुजारी
खेल रही उसकी बाँहों में
किरणें क्वाँरी
बिना देह का देव -
उसी के सारी शाखाओं पर घेरे
भीतर भी तो
हँसी किसी की गूँज रही है
साँस-साँस में
जैसे रस की धार बही है
कुहरे सिमटे
धूप कह रही - अब लौटेंगे नहीं अँधेरे