Last modified on 16 फ़रवरी 2009, at 01:17

ऎसा क्यों होता है?-1 / वेणु गोपाल

ऎसा क्यों होता है-
कि कवियों को हमेशा
मुखौटों की दरकार
रहती है

जबकि
उनका अपना चेहरा
किसी
मुखौटे से कम नहीं होता!