भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऎसा क्यों होता है?-2 / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
ऎसा क्यों होता है-
कि कवि
और उसकी कविता
आपस में
मिल तक नहीं पाते
सदियाँ बीत जाती हैं
कविता आ रही होती है
तो कवि जा चुका होता है
और कवि आ रहा होता है
तो कविता जा चुकी होती है
और
कभी किसी
ऎतिहासिक संयोग से
अगर
वे मिल जाते हैं
तो
हिन्दी साहित्य को
पता तक
नहीं चल पाता!