ऎसा क्यों होता है-
कि पाठक
जब कविता पढ़ता है
तो
कवि के दर्शनों की
इच्छा करता है
और उससे मिलना चाहता है
लेकिन
जब कवि से मिल लेता है
तो
कवि के साथ-साथ
कविता को भी
गालियाँ देता हुआ लौटता है
ऎसा क्यों होता है-
कि पाठक
जब कविता पढ़ता है
तो
कवि के दर्शनों की
इच्छा करता है
और उससे मिलना चाहता है
लेकिन
जब कवि से मिल लेता है
तो
कवि के साथ-साथ
कविता को भी
गालियाँ देता हुआ लौटता है