भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऎसा भी हुआ है कभी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऎसा भी हुआ है कभी

कि सूर्य मरा हुआ पैदा हुआ है सवेरे

और आदमियों ने फिर भी

अंधकार को ललकारा है

कि वह भाग गया है

दुम दबाए हुए कुत्ते की तरह