भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकांतसंगी / रामनरेश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
आशा सुख शांति की दिखाई पड़ती है नहीं
जम रहे शोक हम दुख से सहम रहे।
भूख गई प्यास गई नींद फिर आई नहीं
जीवन के साथी कौन जाने कहाँ थम रहे॥
कौन विपदा में सुधि लेता है किसी की हाय!
माना अपना था जिन्हें वे तो निरे भ्रम रहे।
एक बस हम रहे, और कुछ गम रहे
दम आता-जाता रहा आँसू हरदम रहे॥