भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक्के सुर... / रूप रूप प्रतिरूप / सुमन सूरो
Kavita Kosh से
एक्के सुर मधुर-मधुर
अणु-कण में लहरै!
सुरुज-चान, जड़-सप्राण,
मुहुर-मुहुर सिहरै!
गिरि-सागर वन-उपवन,
मरु-बंजर पवन-पवन,
तन-तन में, मन-मन में,
छन-छन में पसरै!
उपटै सुर तीन काल,
नया छन्द, नया ताल,
भाव-मगन, बेसुध मन,
जन-जन में बिचरै!
नाचै नटराज निसुध,
डिम-डिम-डिम डमरू डुग,
लोक-नाँच, फेर-पाँच,
अंग-अंग सँसरै!