भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक-सी समीक्षाएँ / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
ओढ़ो मत अंधी मर्यादाएँ
सिर खोले फिर चाँदनी ।
दूर क्षितिज-कंधों पर झुका आसमान
लगता है संयोगी चित्र के समान
झूल रही हैं दुहरी छायाएँ
टोना-सा करे चाँदनी ।
पर्वत से घाटी तक किरणों की डोर
उलझ गया हो जैसे आँचल का छोर
छू-छू कर यौवन की उपमाएँ
झरने-सी झरे चाँदनी ।
बदचलन अँधेरे की बातूनी गँध
आवारा मौसम का अधलिखा निबन्ध
दोनों पर एक-सी समीक्षाएँ
लिख-लिख कर धरे चाँदनी ।