भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक अकेला पंथी / पृथ्वी पाल रैणा
Kavita Kosh से
कुछ शब्दों के जादूगर हैं
यहाँ कुछ हैं मुसव्विर ख़्वाबों के
मैं हूँ एक अकेला पंथी
सूनी-सूनी राहों का
मन चंचल है मन भीरू भी
दुनियाँ की राहें अनजानी
काश कभी मुमकिन हो पाता
साथ किसी की बाहों का