भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक अजीब अन्धकार / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पृथ्वी के इस अजीब अन्धेरे में आज
दृष्टि है सचमुच अन्धों के पास ।
जिन के हृदयों में प्रेम नहीं, करुणा नहीं;
उन्हीं का है साम्राज्य ।
भरोसा है जिन्हें आज भी आदमी
पर सहज; चाहते हैं जो प्रकाश-प्रेम—
सच निरन्तर खोज;
भेड़ियों और गिद्दों की लगी है उन्हीं
पर दॄष्टि — खाते हैं उन्हीं को ये !

(यह कविता ’श्रेष्ठ कविता’ संग्रह से)