भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक अरगनी / महेश उपाध्याय
Kavita Kosh से
बाँध गई रातें भुजबँधनी
अनदेखी एक अरगनी
यादों की एक तेज़ धार
काट गई नींद का कगार
डूब गए घाट के महल
रूख ढह गए अगल-बगल
हम ज्यों-ज्यों दुहराए कूल-से
हवा हुई और कटखनी ।