Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 12:55

एक अस्वीकृति / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

ये
सब सींगें मारते हैं,
धकियाते हैं
कि
इनके साथ चलूँ
इन्हें कोई
समझाता कहीं-
कि मैं
कोई भेड़ नहीं है।