Last modified on 24 जनवरी 2009, at 02:30

एक आदिवासी लड़की की इच्छा / राजेश जोशी

(एक बुंदेलखंडी लोकगीत को सुनकर)

लड़की की इच्छा है
छोटी-सी इच्छा
हाट इमलिया जाने की।

सौदा-सूत कुछ नहीं लेना
तनिक-सी इच्छा है-- काजर की
बिन्दिया की।

सौदा-सूत कुछ नहीं लेना
तनिक-सी इच्छा है-- तोड़े की
बिछिया की।

लड़की की इच्छा है
छोटी-सी इच्छा
हाट इमलिया जाने की।

सौदा-सूत कुछ नहीं लेना
तनिक-सी इच्छा है-- सुग्गे की
फुग्गे की।

फुग्गा उड़ने वाला हो
सुग्गा ख़ूब बातूनी हो।

लड़की की इच्छा है
छोटी-सी।