एक उदास लड़की के लिए /रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
आँधी आई धूल उड़ाती 
पेड़ों के कान मरोड़ती ,
उन पेड़ों के 
जो धरती की छाती पर 
पैर रखकर बरसों से खड़े थे
धरती में बहुत गहरे गड़े थे,
डालियाँ झकझोरतीं 
टहनियों की बाहें मरोड़ती ;
पेड़ कराह उठे
कुछ जड़  से उखड़ गए
कुछ की डालियाँ झूल उठी
टूट गईं 
कुछ की नई टहनियाँ 
कुछ ही झोकों में रूठ गईं
देखते ही देखते 
हरे -भरे उपवन उजड़ गए।
पत्ते -
कुछ झोंको में झड़ गए ,
नन्हीं -सी घास
आँधी की मार से हर बार
झोंकों के सामने सिर झुका लेती
तूफ़ान टकराता 
साँड की तरह डकराता 
लाल -लाल आँखे किए 
धूल के गुबार उड़ाता
घास मुस्कराती,
बार -बार लचक जाती 
अन्धड़ हो जाता पसीने -पसीने
और वह नन्हीं -सी निमाणी -सी घास
ज़मीन की सतह तक झुककर भी
तूफ़ान के गुज़र जाते ही 
उठकर खड़ी हो जाती
इस तरह
वह नन्हीं-सी निमाणी -सी घास 
बड़े -बड़े दरख्तों से 
बड़ी हो जाती ।
तूफ़ान के थमते ही 
आ जाती  नन्हीं -सी गिलहरी
पा जाती कुछ दाना-पानी ;
खिड़की के पास बैठी
उदास लड़की
देखती यह सब एकटक
उदासी की धूल झाड़कर
हौले से मुस्करा देती
सुबह की दूब पर बिखरी 
ओस की तरह !
-0-
 
	
	

