भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक और नाव / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समंदर आज है
सारा घर, आंगन
घर अब कहां है?
समंदर-समंदर
समंदर में
डरी, सहमी, निस्तेज हजारों आंखें
तलाश रही है घर
शरीर बन गए हैं नाव
पहुंचाने को पार
पर कहां?
बरसने वाले पैकेट
लपकने की होड़
क्या पूर देगी दौड़
पैकेट थामे हाथ
बनते जा रहे हैं नाव
नाव पर सवार है
पैकेट थामे एक और नाव