Last modified on 10 नवम्बर 2024, at 04:06

एक कविता समारोह में / नजवान दरविश / मंगलेश डबराल

हरेक कवि के सामने है उसके वतन का नाम
मेरे नाम के पीछे यरूशलम के अलावा कुछ नहीं है
कितना डरावना है तुम्हारा नाम, मेरे छोटे से वतन

नाम के अलावा
तुम्हारा कुछ भी नहीं बचा मेरी खातिर
मैं उसी में सोता हूँ, उसी में जागता हूँ

वह एक नाव का नाम है
जिसके पहुँचने या लौटने की
कोई उम्मीद नहीं ।
वह न पहुँचती है और न लौटती है
वह न पहुँचती है और न डूबती है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल