भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक कवि का जाना / सुभाष राय
Kavita Kosh से
फूलों के रंग उदास हो गए हैं
पेड़ों पर कोई हलचल नहीं है
पत्तियाँ रोज़ की तरह बज नहीं रहीं
हवा बिलकुल ख़ामोश है, चल नहीं रही
उसका मन बहुत भारी हो गया है
अचानक सफ़ेद अन्धेरे की तरह
मन पर घना कुहरा छा गया है
कुछ भी नज़र नहीं आ रहा
अपनी छाया भी जाने कहाँ गुम हो गई है
रोशनी के चेहरे पर दुख पुत गया है
एक बोलता हुआ आदमी
उजाले की बात करता हुआ कवि
अचानक चुप हो गया है
कुछ पन्ने फिर भी फड़फड़ा रहे हैं
जहाँ उसके लिखे हुए शब्द तनकर खड़े हैं
अमानवीयता और तानाशाही के ख़िलाफ़
जहाँ उसकी आत्मा लगातार गा रही है
मानवता और मुक्ति के अमर गान
(मंगलेश जी के जाने पर)
10/12/2020