भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक कुआँ बनाता हूँ / रोवेर्तो ख़्वार्रोस / प्रेमलता वर्मा
Kavita Kosh से
एक कुआँ बनाता हूँ
गड़े हुए एक शब्द को खोज निकालने को ।
यदि उसे पा लेता हूँ
तो शब्द कुएँ का मुँह बन्द कर देगा ।
यदि नहीं पाता
तो कुआँ खुला ही रहेगा हमेशा
मेरी वाणी में ।
गड़े हुए की तलाश
विफल शून्यों को स्वीकार कर लेने का
बहाना करना है ।
मूल स्पानी से अनुवाद : प्रेमलता वर्मा’