भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ग़ज़ल है बनने को / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
एक ग़ज़ल है बनने को
वो बैठे हैं सजने को
आँखों से कह डाला सब
और रहा क्या कहने को
बात नहीं वो मंज़िल में
चल, रस्ते पर थकने को
नाखुन उसके बढ़ आये
जख्म चले जब भरने को
महके सारा घर, जब माँ
बैठे माला जपने को
शाम ढ़ले जब हँस दे तू
मचले सूरज उगने को
मुस्काये जब पूरा चाँद
सागर तड़पे उठने को
(द्विमासिक सुख़नवर, जनवरी-फरवरी,2010)