Last modified on 14 दिसम्बर 2010, at 13:34

एक ग्रह है पूरा अकेलेपन का / हालीना पोस्वियातोव्स्का

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: हालीना पोस्वियातोव्स्का  » एक ग्रह है पूरा अकेलेपन का

मेरा यह नक्षत्र है एकाकी
औ’ एक नन्हा रेतकण तेरी हँसी का

एक समुद्र है पूरा एकान्त का
औ’ यह सेवा तुम्हारी
समुद्र पर आकाश में भटकती कोई चिड़िया

सारा आकाश एकाकी है मेरा
बस्स, एक देवदूत है वहाँ
तेरे शब्दों के पंखों पर उड़ता हुआ

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय