भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक चिथड़ा सुख हमारे पास भी होता / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
एक चिथड़ा सुख<ref>निर्मल वर्मा का एक उपन्यास ।</ref>
हमारे पास भी होता,
भला फिर क्या नहीं होता !
भोर होती
और हम उसको पहनते
घूमते - तनते
बटन दो टाँककर
दफ़्तर पहुँचते
यार लोगों पर जमाते रौब
अपना जौब मामूली सही ,
होता !
साँझ होती
और हम उसको उठाते
झाड़ते ख़ुद को
किसी से लिफ़्ट पा
घर - घाट लगते
केक के संग भूख जाते चाट
अगला ठाठ कम होता भले
होता !
रात होती
और हम उसको बिछाते
ओढ़ते - उड़ते
मगर फिर चौंककर
जगते - सहमते
चोर तो कोई नहीं है पास
यह अहसास त्रासद ही सही
होता !
शब्दार्थ
<references/>