भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक चिरइया कानी / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ज़ब हो गया
फुर्र हो गयी दाना लेकर
एक चिरइया कानी
 
नागफनी के जंगल में है
उस चिड़िया का डेरा
वह जादू का जंगल
उसमें होता नहीं सबेरा
 
भटकी उस वन में -
तब से ही राजकुमारी
करती है मनमानी
 
एक पुरानी जादूगरनी
उस जंगल में रहती
जनम-जनम से
एक विषैली नदी वहाँ है बहती
 
क्या बतलाएँ
जाता है बस्ती में बहकर
उसी नदी का पानी
 
एक आँख से हँसती रानी
एक आँख से रोती
ऊँघ रही पिंजरे में बैठी
कब से गूँगी तोती
 
बच्चो, मानो
बरसों पहले दादी से थी
हमने सुनी कहानी