भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक छद्म बुद्धिजीवी का गीत / महेश आलोक
Kavita Kosh से
हम उतना समझते हैं जितना
समझना जरुरी है
हमें उतना पता है जितना समझदार होने
के लिये काफी है। विरोधी को कितनी समझ से
परास्त करना है इसकी कला
हमें पता है। हमें पता है मुँह की खाने पर
झेंप मिटाने की कला
हमें मालूम है कि हमें सब कुछ मालूम है
हम समझते हैं कि हम सब कुछ समझते हैं
हमें पता है कि हमें सब कुछ पता है
और मैं अन्तिम बार कहता हूँ
कि हमें सब मालूम है और हम
सब समझते हैं