भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक जमींदोज़ शहर / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
एक ज़मींदोज़ शहर
लोग यहाँ रहते थे
कैसे थे
कौन कहे
गुंबज थे
लंबे गलियारे थे
सभी ढहे
ऊँची मीनारों पर
बरपा था कौन कहर
चाँदी के महलों में
परियों के किस्से थे
रिश्ते थे
नाते थे
बँटवारे- हिस्से थे
चौखट पर बजती थी
शहनाई आठ पहर
झगड़े थे
झंझट थे
खूनी तहखाने थे
अपने ही लोगों के
चेहरे अनजाने थे
भूखे थे - प्यासे थे
पीते थे रोज़ ज़हर