भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ज़माना था / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
वो भी एक ज़माना था.
दिल उसका दीवाना था.
दूर बहुत था उसका घर,
फिर भी आना-जाना था.
डूबा रहता था अक्सर,
आँखें क्या, मैख़ाना था.
कुछ मुस्कानें पाया मैं,
उसके पास खज़ाना था.
राह मुड़ी सँग छोड़ गया,
उसको साथ निभाना था.
तब लगता था-अपना है,
अब लगता-बेगाना था.