भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक जीवन तुम जीना चाहते थे / रुस्तम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
एक जीवन तुम जीना चाहते थे।
एक जीवन तुमने जिया।
वे दोनों एक-दूसरे से भिन्न थे।

पर अब जीवन तुच्छ लगता है मुझे।
अब मुझे लगता है
कि उसे जीना
कोई बड़ी घटना नहीं।

तुमने
कुछ किया।
कुछ और था जो नहीं किया।
कोई बड़ी घटना नहीं।

कुछ करना —
क्या वह भी तुच्छ नहीं?

या कुछ भी
नहीं करना?