Last modified on 26 अक्टूबर 2012, at 23:34

एक झिझक-सी फिर भी / सत्यनारायण सोनी

 
लिखता हूं
कुछ पंक्तियां
और टांगता हूं
एफबी<ref>फेसबुक</ref> की खूंटी।

एक झिझक-सी
फिर भी रहती,
कविता इसको
कैसे कहूं !

2012

शब्दार्थ
<references/>