भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक झोंका स्नेह का / योगेन्द्र दत्त शर्मा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बस्तियों में काँच-सा मन
टूट जाता है,
गाँव जब पीछे शहर से
छूट जाता है !
वह घना कुहरा
सुबह का
शाम का गहरा धुंधलका
गुनगुनी दुपहर
अंधेरी
रात का गुमसुम तहलका
रेत में आकर नदी-सा
गुनगुनाता है !
गाँव जब पीछे शहर से
छूट जाता है !
बीच आँगन में खड़ी
तुलसी
स्वयं अपराजिता-सी
वत्सला अमराइयाँ
वह छाँह
पीपल की, पिता-सी
एक झोंका स्नेह का, मन
गुदगुदाता है !
गाँव जब पीछे शहर से
छूट जाता है !