भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक तुम्हारा प्यार / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
कितना कुछ भर देता मुझमें
एक तुम्हारा प्यार
किसी अंतरे से मुखड़े को
जोड़े जैसे टेक
जैसे छपी हुई कविता सँग
आता कोई चेक
एक फोन से पाता हूँ मैं
वैसा ही सत्कार
जैसे सूनी बगिया में झट
दिख जाये खरगोश
जैसे खोये मन को आता
चुटकी सुनकर होश
तुमको पाकर एक शून्य से
पाता हूँ विस्तार
तुमसे जाना, बातों में भी
होते हैं छः स्वाद
भावों का भाषा में कैसे
करते हो अनुवाद
बातों ही बातों में कैसे
रचते हो शृंगार।