भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दिन सब जहाँ से चल देंगे / अनु जसरोटिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन सब जहाँ से चल देंगे
साथ कब ज़िंदगी के पल देंगे

ढलते सूरज को कौन पूछेगा
चढ़ते सूरज को लोग जल देंगे

हम लगायेंगे जिस तरह के शजर
वैसे ही एक दिन वो फल देंगे

इस ज़माने में फूल मत बनना
लोग पैरों तले मसल देंगे

जितनी रस्में हैं वक्त के विपरीत
ऐसी रस्मों को हम बदल देंगे

छलनी करते हैं पैर जो सब के
ऐसे कांटों को हम कुचल देंगे

ऐसी आशा है आज कल बेकार
साफ़ पानी हमें ये नल देंगे

इतना कड़वा न तू जहाँ में बन
दुनिया वाले तुझे उगल देंगे

आओ पौधे लगाएँ मिल कर सब
कल को ये पेड़ बन के फल देंगे