भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दिन / वंदना मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोगों के स्वाभिमान को
कुचल कर
अपने पैरों तले जो
पिरामिड बनाया तुमने

किसी दिन उसी की सीढ़ी बना
दुःख तुम तक पहुँच जाएगा
और तुम्हारे कद से ऊँचा
हो जाएगा।