भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक दीपक तुम जलाना / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
काल की गहरी निशा है
दर्द भीगी हर दिशा है
साथ तुम मेरा निभाना
नहीं पथ में छोड़ जाना
एक दीपक तुम जलाना।
गहन है मन का अँधेरा है
दूर मीलों है सवेरा
कारवाँ लूटा किसी ने
नफ़रतों ने प्यार घेरा
यह अंधों का शहर है
क्या इन्हें दर्पण दिखाना।
-0-[15 -10-2018]
-0-