भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक नए आदमी के लिए / प्रणय प्रियंवद
Kavita Kosh से
अभी एक लड़ाई बाकी है
निजता के विरुद्ध
अभी बाकी है पंखुड़ियों से हटाकर पराग को
कविता में ढालना
अभी बाकी है जंगल के विरुद्ध
एक घर बसाना
उतारना धरती पर चांदनी
पक्षियों का उन्मुक्त कलरव
अभी उतारना बाकी है
पहाड़ की छाती फोड़कर कोई झरना
अभी तक हमारी मां ने
जन्म नहीं दिया हमारे सगे भाई को
वह जो पैदा नहीं हुआ
प्यार करने वाला कोई आदमी
वह बीज रूप में कहीं छिपा है
तय है वह अंकुरायेगा एक दिन
और उठ खड़ा होगा एक नया आदमी
वह हम
या आप भी हो सकते हैं।