भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक नज़र क्या इधर हो गई / गणेश बिहारी 'तर्ज़'
Kavita Kosh से
एक नज़र क्या इधर हो गई
अजनबी हम से हर नज़र हो गई
ज़िंदगी क्या है और मौत क्या
शब हुई और सहर हो गई
उन की आँखो में अश्क़ आ गए
दास्ताँ अपनी मुख़्तसर हो गई
चार तिनके ही रख पाए थे
और बिजलियो को ख़बर हो गई
छिड़ गई किस के दामन की बात
ख़ुद-ब-ख़ुद आँखे तर हो गई !!