भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक नन्हा-सा उजाला / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज यह बीहड़ अँधेरी रात
पथ खामोश
रुक गया रथ कल्पनाओं का
विकट पगडंडियों पर
प्राण पर परतें व्यथाओं की
हज़ारों जम गई हैं,
और खुशियाँ छोड़ कर यह देश
जाने कौन दुनिया रम गई है!
यह अंधेरा भी नहीं अपना
नया-सा, अजनबी-सा लग रहा है
किन्तु, ऐसे में
बहुत नजदीक इस दिल के
एक नन्हा-सा उजाला जग रहा है!
जो निरंतर राह को मेरी
हठीली मंज़िलों तक खींचता है
यह तभी बढ़कर जगाता है
कि जब विश्वास आँखें मींचता है।