Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 13:00

एक निर्वासित हवा / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

कुछ दिनों बाद यह काम भी
ख़त्म हो जाएगा
कुछ दिनों बाद फिर भटकूंगा
नए काम की तलाश में
कुछ दिनों तक रहूँगा सिर्फ़ प्रतीक्षा में
पता नहीं किस चीज़ की
कुछ दिनों बाद लौटूँगा घर अपने
लूँगा चले गए पिता की जगह
और खर्च करूंगा रुपये
कुछ दिनों बाद पूछूंगा सवाल
कहाँ है घर मेरा
मैं कुछ दिनों के लिए
फिर चल पड़ूँगा
एक घर की तलाश में