भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक न पत्ता, एक न बूटा / भावना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक न पत्ता, एक न बूटा
भाग शजर का कैसा फूटा

झूठ का ऐसा देखा रुतबा
धान समझ कर सच को कूटा

केवल याद तुम्हारी आयी
प्राण मेरा जब तन से छूटा

गैर भला तो गैर ही ठहरे
अपनों ने जब घर को लूटा

खून के ऑंसू निकले अक्सर
जब- जब मन का रिश्ता टूटा