भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक पाती / नवनीत नीरव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एक पाती
कभी सोचता हूँ एक पाती लिखूं
सावन की रिमझिम फुहारों के नाम
हर साल मिलने आती हैं मुझसे
कभी भी कहीं भी सुबह हो या शाम
छत के मुंडेरों पर खेतों में अमराई मे
अनजाने सफर में या रस्ता अनजान
कही भी रहूँ अक्सर खोज लेती हैं मुझे
इसे प्यार कहूं या दूं कोई नाम
कुछ कहने में शर्म आती है मुझे
कैसे कहूं अपने मन की विकल तान
इसलिए सोचता हूँ इक पाती लिखूं
सावन की रिमझिम फुहारों के नाम