भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक पान का पत्ता / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
एक पान का पत्ता,
जा पहुँचा कलकत्ता।
पकड़े अपना मत्था,
मिला वहाँ पर कत्था।
आगे मिली सुपारी,
सबने की तैयारी।
पहुँचे फिर सब पूना,
लगा वहाँ पर चूना।