भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक पारदर्शी कविता / पंखुरी सिन्हा
Kavita Kosh से
लौटकर यात्रा से नहीं
शिकार से नहीं
आखेट से नहीं
एक भयानक धुँध भरे जंगल से
जहाँ सूझता न हो हाथ को हाथ
और काई इतनी मोटी
इतनी गहरी
मखमली भी
फिसलन भरी
कि पतंग हो गया हो दिल
तितली भरा
तितली ही हो गई हो साँस
भाप नहा गई हो पसीने से उसे
पकड़ते उसकी बात का सार
इतनी भयानक धुँध में
कि चिड़िया बन गया हो दिल
और डैने समेटते हों कई-कई क़िस्म के पक्षी
विशालकाय क़रीब उसके ।