भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक पूरी सृष्टि हूँ मैं / निदा नवाज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ कभी नहीं है
सब कुछ है अब
पास मेरे
मेरे भीतर की पूरी
सृष्टि में सब कुछ सिमटा
दु:खों के पहाड़
शंकाओं के जंगल
आशाओं के दिए
अधखिले फूल
भावनाओं की नदियाँ
आंसुओं की वर्षा
अब आवश्यकता थी
तुन्हारे संग की
तुम्हारी कुछ स्म्रतियों के रूप में
और तुम्हारा यह संग
तुम्हारी स्मृतियाँ
हर पग पर
मेरा साथ देती हैं
मेरे साथ होती हैं
एक मधुर जीवन-संगनी की तरह।