Last modified on 26 जून 2017, at 19:17

एक पेंच गिरता है ज़मीन पर / जू लिझी / सिमरन

एक पेंच गिरता है ज़मीन पर
ओवरटाइम की इस रात में
सीधा ज़मीन की ओर,
रोशनी छिटकता

यह किसी का ध्यान आकर्षित नहीं करेगा
ठीक पिछली बार की तरह
जब ऐसी ही एक रात में
एक आदमी गिरा था ज़मीन पर

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिमरन