भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक प्राचीन शहर / क़ाजी ग़ुलाम मुहम्मद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक प्राचीन शहर
ऊँची सुदृढ़ प्राचीर जिसके चारों ओर
ज्यों आकाश को बाँह में उठाए हो
द्वार पर दो हब्शी
नग्न तलवारें लिए खड़े हैं
और नंगे भाले लिए
चारों तरफ दुर्भेद्य कवच पहने
दिक्पाल
जो दिशाओं के रक्षक हैं
नदी पर यह पत्थर का पुल है
वास्तव में यह बीते युग का
कोई अभिशप्त अजगर है
ह ैअब भी खोले मुँह अपना
वह नगर की दिशा में,
इसके मुख में
बैठा है एक हज़ार बरस का बूढ़ा
जादूगर
जिसकी आँखें है लाल अंगारा
जैसे कबूतर लाल
वह देखो कैसे उसने
मरोड़ी है गर्दन तोते की
निकल रहें होंगे प्राण
किसी प्रेत के
जो यूँही प्रविष्ट हुआ था
किसी लड़की के शरीर में

इस शहर में बहुत हैं अट्टालिकाएँ
छिटक आए हैं फूल भोजपत्र ढकी छतों पर
जैसे दहक रही हो अग्नि
हरे मैदानों में
जाली वाला पंजर पला
पाले में सतरंगी शीशे जुड़े
अमीरज़ादे खिड़कियों पर कोहनियाँ टिकाए
एक ओर सिर ऊँचा किए <ref>दुल्हे</ref> जा रहे हैं
दूसरी ओर हैं डोलियाँ
बिखरी है चाँदनी गली-कूचों में
चमक रहा पिछवाड़ा धूप में
सेठानियाँ सरू-वृक्षों के बीच बैठी हैं
वे अपनी सुंदर लटों में
सुगंध डाल रही हैं
चारों ओर पालतू हिरण
कुलांचे भरते रहते हैं
सुंदर-सुंदर लड़कियाँ
फूलों को रोप रही हैं
इनके सुर में जैसे
रूपहले नग़मे भरे हुए हैं

यह बाज़ार कैसा सजा-धजा है
 दुलहिन की तरह
बिक रही हैं कैसी-कैसी चीजे़ं
दुकानों में
समय स्वयं यहाँ रूका है
डरा-डरा-सा देख रहा है
कि कुछ मैं भी ले सकता
लोगों के खिले हुए माथे कह रहे
कि समृद्ध हैं ये, ख़ुशहाल हैं ये
हँसती है इनकी आँखें
उज्जवल हैं चेहरे
जैसे दूध धुले अजान बच्चे

इस कूचेमें एक जादूगरनी है
एक दहकता अग्नि-कंुड हैं उसके आगे
वह एक नए आकार-प्रकार के लिए
तपा रही है
‘‘पुराने दिए दे दो, नए लिए लेलो’’
उधर घंटी-सी बजी, क्या हाथी जा रहे हैं ?
घाट पर रंगीन नावें प्रतीक्षा में हैं
नगर मध्य में इक प्राचीन गुंबद खड़ा है
जैसे पत्थरों का यह निर्माण
रहस्यों को छिपाए बैठा है
इसके एक ओर
उतर रहे हैं पत्थर के ज़ीने

वहाँ उतरने के लिए
चाहिए बड़ा विशाल हृदय
मै ने यूँही देखा था
उस दर्पण कक्ष्ज्ञ की ओर
देखते ही मैं मोहित-सा हुआ रे,
मेरे दिल
भाई-ठहरो, बात सनो
यह लाल दुशाला ओढ़े हुए
तुम कहाँ चले
पीछे मुड़ो-ठहर जाओ
मुझे भी ले चलो
अपने साथ।

शब्दार्थ
<references/>