Last modified on 28 मई 2008, at 22:53

एक बेहद लम्बी सुरंग है समय / हेमन्त शेष

एक बेहद लम्बी सुरंग है

समय

जिसके भीतर गुज़रते वक़्त

कुछ ऎसा लगता है जैसे आप हल्की हरारत में

ताज़ा गुलदस्ते लेकर पछतावों

के पीछे दौड़ रहे हों