भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक भ्रम ही दे दो... / दीप्ति पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोहे को पिघलाकार भर दो
इन सपनीली आँखों में
शायद इनकी जिजीविषा वाष्प बनकर उड़ जाए

याकि कुरेदो अपने अविश्वास के नुकीले नाखूनों से
मेरी आत्मा में पड़े वयोवृद्ध घाव रिसने लगें अनवरत
और मिले उन्हें शाश्वत युवा होने का वरदान
मेरी उम्र का वह इकलौता एकाकी खाना भर दो छल से
जिससे फिर कभी किसी से आस न आए

ऐसा हो कि,
गले में अटके प्राणों की रस्साकस्सी से निकले- विषाद
जीवन चाक पर कच्ची मिट्टी सा भ्रम ले आकार
और मैं कहूँ कि एक सुन्दर सपना देखा विगत रात

एक भ्रम ही दे दो मुझे
कि जी पाऊँ अपने शेष पलों में |