भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक मिशअल थी बुझा दी उस ने / अब्दुल हमीद
Kavita Kosh से
एक मिशअल थी बुझा दी उस ने
फिर अँधेरों को हवा दी उस ने
किस क़दर फ़र्त-ए-अक़ीदत से झुका
और फिर ख़ाक उड़ा दी उस ने
दम-ब-दम मुझ पे चला कर तलवार
एक पत्थर को जिला दी उस ने
याँ तो आता ही नहीं था कोई
आन कर बज़्म सजा दी उस ने