भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक मुलाक़ात का जीवन / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने मुझे
इतने प्यार से देखा कि
उसकी आँखों में पानी भर आया
फिर मैं मछली बनकर
उसकी आँख के समुद्र में तैरता रहा
वहाँ रोशनी पाकर
पतंगे में बदल गया मैं
फिर जल गया तो
आँसू बनकर टपक गया
मेरा इतना ही जीवन था !